Magnetic Disk and Tape kya hai in Hindi
अधिक तीव्र गति से डेटा को इनपुट आउटपुट करने के माध्यम के रूप में तथा Random Access Meamory के रूप में Magnetic Disk अतिरिक्त मेमोरी के साधन के रूप में प्रयोग में लाई जाती है | यह ग्रामोफोन रिकॉर्ड के समान डिस्क होती है या डिस्क सिलिका प्लेट की होती है जिसमें दोनों और चुंबकीय पदार्थ का लेप लगा रहता है यह प्लेट अधिक संख्या में एक पैक के रूप में एकत्रित होती है
![]() |
Magnetic Disk Image |
Magnetic Disk in Computer Architecture
Magnetic Disk kya hai जिसे Disk पैक कहते हैं यह डिस्क पैक एक मुख्य अक्ष पर काफी तीव्र गति से घुमाया जाता है इस डिस्क पैक में ऊपरी Disk की सबसे ऊपरी परत को छोड़कर शेष सभी डिस्को के दोनों और चुंबकीय तथा अचुंबकीय बिंदुओं के रूप में टाटा तथा सूचना को लिखा जाता है प्रत्येक सतह कई ट्रकों में विभाजित रहती है तथा प्रत्येक ट्रैक कई सेक्टरों में विभक्त रहता है प्रत्येक सेक्टर में अधिकतम 128 वाइट का एक रिकॉर्ड लिखा जा सकता है|
प्रत्येक ट्रैक में इस प्रकार के 20 से 30 सेक्टर होते हैं एक मानक 14 ब्यास की डिस्क मैं दोनों और 800 ट्रक होते हैं जिनमें से प्रत्येक ट्रैक 15360 कैरेक्टर्स संग्रहित करने में समर्थ होता है Magnetic Disk को Direct Access Unit भी कहा जाता है | ऐसा इसलिए क्योंकि डिस्क पर सूचना या डाटा लिखते या पढ़ते समय यह आवश्यक नहीं कि क्रमिक रूप से कार्य किया जाए प्रत्येक सेक्टर डिस्क की सतह क्रमांक ट्रक क्रमांक तथा सेक्टर क्रमांक जाना जाता है
इन सभी को मिलाकर सेक्टर एड्रेस बनता है तथा किसी भी समय कोई भी सूचना सेक्टर एड्रेस को व्यक्त करके इश्क से बड़ी अथवा लिखी जा सकती है Magnetic Tap में सूचना केवल क्रमिक रूप से ही पढ़ी लिखी जा सकती है किंतु डिस्क पर यह क्रम किया क्रमिक दोनों ही प्रकार से किया जाता है |
डिस्क या डिस्क पैक एक धुरी पर चढ़ा होता है जो एक स्तर गति से घूमती है | डिस्क की सतह पर पढ़ने लिखने की प्रक्रिया रीड राइट हेडो की एक श्रेणी के द्वारा संपन्न की जाती है जो डिस्क सतह के पास होते हैं सामान्यतः दो प्रकार के हेड की व्यवस्था रहती है |
Magnetic Disk is an Example Of
1 Shaky Head System अस्थिर हेड प्रणाली
2 Head Per Track हेड प्रति ट्रैक
अस्थिर हेड प्रणाली में प्रत्येक सत्र के लिए एक हेड रहता है जो एक भुजा से जुड़ा होता है यह भुजा कंधे के समान आकार की होती है जो डिस्क पैक की प्रत्येक डिस्क पर घूमती है इन भुजाओ से जुड़े रीड राइट एंड डिस्क के प्रत्येक सेक्टर तथा ट्रक से गुजरते हैं तथा निर्देशानुसार किसी सेक्टर या ट्रैक विशेष से अपना डाटा पढ़ते हैं या उस पर डाटा लिखते हैं |
हेड प्रति ट्रैक प्रणाली में भी लगभग यही प्रक्रिया अपनाई जाती है अंतर सिर्फ यही रहता है कि इस प्रणाली में प्रत्येक ट्रैक के लिए एक हेड रहता है इस प्रणाली में सभी हेड स्थिर रहते हैं अधिकांश अस्थिर हेड प्रणाली में डिस्क आवश्यकता अनुसार बदला जा सकता है |
लगभग 50 वर्षों तक Magnetic Disk का प्रयोग कंप्यूटर जगत में सर्वाधिक प्रचलित डिवाइस की तरह होता रहा किंतु विनचेस्टर डिस्क के आने से अब इसका प्रयोग अत्यंत कम हो गया है |
What is Magnetic Disk in Hindi
भंडारण युक्तियां का अर्थ, चुंबकीय डिस्क तथा मैग्नेटिक टेप
Magnetic Disk kya hai भंडारण युक्तियां इस प्रकार की युक्तियां है जिनका प्रयोग कंप्यूटर में डाटा संग्रहण (Data Storage) में किया जाता है जब बहुत अधिक मात्रा में डाटा संग्रहित करना होता है । तो इन युक्तियों का प्रयोग किया जाता है इन पर संग्रहित किया गया डाटा पर्याप्त समय तक बिना छतिग्रस्त हुए रह सकता है । यहां तक कि कंप्यूटर की बिघुट सप्लाई बंद होने पर भी इसमें संग्रहित डाटा को कोई क्षति नहीं पहुंचती है। इन नियुक्तियों में संग्रहीत डाटा को आवश्यकतानुसार पुन: प्राप्त किया जा सकता है । भंडारण युक्तियों दो प्रकार की होती हैं, प्राथमिक तथा द्वितीयक।
What is Magnetic Tape in Hindi
1.चुंबकीय या मैग्नेटिक डिस्क (Magnetic Disk)-
यह ग्रामोफोन रिकॉर्ड से बहुत मिलती-जुलती होती है । इस पर फेरोमैग्नेटिक (चुंबकीय गुण युक्त धातु) पदार्थों का लेप होता है यह लगभग 1800 से 3600 आर•पी•एम• (Revolutions per minute) की स्पीड से घूमती है। इन डिस्को पर संक्षिप्त जानकारी में से किसी जानकारी शीघ्र पहुंचने के लिए पढ़ना/ लेखन,हैंड्स (Read Writ) का प्रयोग किया जाता है इनके द्वारा इस पर कहीं पर भी स्थिति जानकारी तक शीघ्र पहुंचा जा सकता है । चुंबकीय डिस्क पर कुछ गोलाकार दायरे (Concentric tracks) होते हैं । जिनमें चुंबकीय विधि से सूचनाएं भरी होती है डिस्को को दोनों ओर से प्रयोग किया जाता है ।
![]() |
Magnetic Tape Image |
What is Magnetic Disk in Hindi
मल्टी डिस्क मेमोरी डिवाइस में कई डिस्क के ऊपर एक,कुछ अंतर से लगा दी जाती है। सभी डिस्क एक के ऊपर एक और समांतर लगी होती है, सभी डिस्को से बने इस माध्यम को डिस्क के रूप मे प्रयोग किया जाता है।
Magnetic Disk इसको उपयोग में लाने के लिए डिस्क ड्राइव नामक युक्त का प्रयोग किया जाता है। इसको काफी तेज गति से 2400 से 300 R.P.M.घुमाया जाता है। इस ड्राइव में रीड /राइट हैंड लगे होते हैं, जो डाटा को ट्रैक्स के रूप में डिस्क पैक पर लिखते हैं प्राय: दो तरह की प्रणालियां रीड /राइट हैंड लगाने के लिए प्रचलित हैं। या तो हर सतह के लिए रीड /राइट हैंड लगा होता है। जो कि पैक की सतह के समांतर आगे पीछे हो कर किसी ट्रैक पर जाकर डाटा रीड /राइट करता है, अर्थात इसमें हेड स्थिर ना होकर चलायमान होते हैं। दूसरे प्रकार में हैंड अपनी जगह पर स्थित होते हैं, और ट्रैक के लिए एक हैंड लगा होता है जो उसके पर टाटा read-write करता है।
Magnetic Tape in Hindi भी ट्रैक पर तुरंत पहुंचा जा सकता है। इस प्रक्रिया को हम रेंडम एक्सेस कहते हैं। इससे डाटा को तेजी से तथा उचित जगह पर Read-write किया जा सकता है। दो प्रकार की चुंबकीय डिस्क व्यवहार में लाई जाती हैं। (i) फ्लॉपी डिस्क (floppy disk), हार्ड डिस्क (hard disk)
2.चुंबकीय फीता (Magnetic Tape)-
What is Magnetic Disk And Magnetic Tape
जिस पर चढ़ी होती है सामान्यतः चुंबकीय पिता 400 ,800,1200 अथवा 2400 फीट लंबाई वाली उपलब्ध होते हैं चुंबकीय पीता पर आंकड़े चुंबकीय (Magnetised) अथवा अ-चुंबकीय (Non Magnetised) बिंदुओं के विभिन्न रूपों में संचित किया जाता है।
चुंबकीय की देने एक अक्षर के लिए 7 बिट अथवा 9 बिट कोड प्रयोग में लाया जाता है अर्थात एक अक्षर के लिए 7 अथवा 9 चुंबकीय अ-चुंबकीय बिंदु होते हैं। बहुत सारे एक के बाद एक अक्षर लिखे जाने पर मैग्नेटिक टेप की लंबाई के समांतर चुंबकीय एवं अ-चुंबकीय बिंदुओं की कतारें बन जाती है। यह कतारें टेक्स्ट कहलाती है जिस टाइप में 7 बिट कोड का प्रयोग किया जाता है वह 7 ट्रैक टैब एवं जिस टैब पर 9 बिट कोड का प्रयोग किया जाता है वह 9 ट्रैक टैब कहलाता है।
आप की गुणवत्ता में अक्षरों को संग्रहित करने के लिए अलग-अलग प्रति इंच घनत्व एक भी महत्वपूर्ण स्थान रखता है 1 इंच में 556,800,1600 अथवा 6250 अक्षरों तक संग्रहित कर सकने वाले टेप बाजार में उपलब्ध है। एक बार लिखे टैब को कई बार पढ़ा जा सकता है डाटा की उपयोगिता खत्म होने पर डाटा को या तो मिटाया जा सकता है या उसके ऊपर बिना मिटाए ही दूसरा नया डाटा लिखा जा सकता है। इस दिशा में पहले से लिखा डाटा अपने आप ही खत्म हो जाता है ,वह नया डाटा उसका स्थान ले लेता है। चुंबकीय फीते पर सैम (Same) विधि द्वारा सूचनाओं का संचयन किया जाता है ,अर्थात सूचनाएं चुंबकीय फीते पर एक क्रम में ही संचित अथवा पढ़ी जा सकती है।
Read more: DOS क्या है ? DOS के Boot होने की प्रोसेस को समझाइये
चुंबकीय फीता Magnetic tape drive द्वारा प्रयोग में लाया जाता है यह उपकरण चुंबकीय फीते पर सचित आंकड़ों को पढ़ने अथवा नए आंकड़ों को संचित करने के काम में आती है। इसमें सामान्यतः दो रील होती हैं पहली सप्लाई रेल एवं दूसरी पिक अप रील वह टाइप जिसे रीड एवं से स्पर्श करके पहुंचता है।
Magnetic Tape चुंबकीय फीता सिस्टम एक सस्ता एवं भरोसेमंद संग्रहण माध्यम है टेप की कीमत भी अधिक नहीं होती एवं इसे एक स्थान से दूसरे स्थान पर आसानी से ले जाया जा सकता है। इस चुंबकीय फीता सिस्टम की सीमा यह है कि इसमें टेप को केवल क्रमिक रूप से ही लिखा जाए एवं पढ़ा जाता है, इससे समय अधिक नष्ट नहीं होता है।
0 टिप्पणियाँ
Please Do Not Any Spame Comment