What are the features of PageMaker पेजमेकर की विशेषताएं क्या हैं

पेज मेकर क्या है । इसकी विशेषताएँ स्पष्ट कीजिए । 
What is page maker . Explain its Features 

What are the features of PageMaker
PAGEMAKER 


पेजमेकर (Pagemaker) एक डेस्कटॉप एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर है , जिसका उपयोग पेज लेआउट डिजाइन के लिए किया जाता है , जैसे- ब्रोसर , मैगजीन , बुक , शादी कार्ड्स , इनविटेशन कार्ड्स , पोस्टर्स , बैनर्स , बुक डिजाइनिंग आदि। पेजमेकर का मुख्य कार्य डिजाइनिंग और एडिटिंग करना है। age Maker को आज कल बड़े - बड़े ऑफिस में Use किया जाता है । इसके द्वारा आप कोई भी फाइल आसानी बना सकते है । Pagemaker Design Software का नया Edition या Version Adobe 7.0 है ।


पेजमेकर (Pagemaker) का निर्माण Adlus कॉरपोरेशन द्वारा 1985 में किया गया था , लेकिन 1994 में Adobe कंपनी द्वारा इसका अधिग्रहण कर लिया गया ।


डेस्कटॉप उपयोगकर्ताओं के लिए Pagemaker एक लोकप्रिय Graphics Software है । Pagemaker के आने के बाद से एडिटिंग की दुनिया में एक अलग ही बदलाव आया है , क्योंकि आज के डिजिटल वर्ल्ड में एडिटिंग और प्रेजेंटेशन का काफी महत्व है । 



Describe The Features Of Pagemaker पेजमेकर की विशेषताओं का वर्णन कीजिए

Pagemaker का सबसे नया एडिशन 7.0 है । इस एडिशन में Adobe ने बहुत से नए तरह के बदलाव किये हैं । और इसमें नए Features डाले गए है । आईये जानते है इसके Features के बारे में 

  • पेजमेकर में टेम्प्लेट्स का फीचर प्रोवाइड किया गया है , जिनमें पेजों की डिजाईन पहले से ही बनी होती है , आप बस इसे ओपन करके उपयोग में ले सकते हैं ।
  • इससे आपका काम जल्दी और आसानी से हो जाएगा । Pagemaker में टूलबार की सुविधा भी दी गई है , जिसके जरिए आप अपने डॉक्यूमेंट या फाइल को सेव प्रिंट कर सकते है । 
  • इसके साथ ही टूलबार में फॉर्मेटिंग और स्पेलिंग चेक करने का कमांड भी दिया गया 
  • इसमें कलर मैनेजमेंट नाम से टूल ऐड किया गया है । इसके जरिये आप डॉक्यूमेंट के कलर को अपनी पसंद के अनुसार चेंज कर सकते है । 
  • के क्लिप आर्ट के प्रयोग से आप Image और Icon का उपयोग पब्लिशिंग में आसानी से कर सकते हैं । 
  • Page maker में लेटेस्ट प्रिंटिंग टेक्नोलॉजी के द्वारा आप दोनों तरफ प्रिंटिंग , डुप्लेक्स प्रिंटिंग , बाइंडिंग प्रिंटिंग आदि कम समय के साथ में और आसानी से किया जा सकता है ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ