What is Transmission Media | Transmission Media in Computer Network

ट्रांसमिशन मीडिया (Transmission Media)


ट्रांसमिशन मीडिया नेटवर्क में सूचना को Sender से Receiver तक भेजने का माध्यम होता है। यह दो प्रकार का होता है।


Transmission media 


प्रेषक मीडिया

|

वायर्ड/निर्देशित

|

वायरलेस/अनगाइडेड

|

मुड़

|

समाक्षीय तार

|

प्रकाशित तंतु

|

रेडियो तरंग

|

सूक्ष्म तरंग

|

अवरक्त

|

जोड़ी केबल


Guided Media - 

जब दो डिवाइसों के बीच में डाटा का ट्रांसमिशन केबल के द्वारा होता है, तब इसे Guided Media कहा जाता है। यह निम्न प्रकार का होता है।


ट्विस्टेड पेयर केबल (Twisted Pair Cable)


यह आपस में लिपटे हुए तांबे के बने दो तार होते हैं। जिन पर प्लास्टिक या टेफलोन कुचालकों की परत चढ़ी होती है। इन तार की ट्रांसमिशन गति थोड़ी धीमी होती है। इसमें कनेक्टर RJ-45, RJ- 11(Ragistered Jack) का प्रयोग किया जाता है। यह तार सिग्नल को रिपीटर के बिना 1 कि.मी. तक ले जाने में सक्षम होते हैं। उपयोग (Use) - टेलीफोन नेटवर्क।


टूट्विस्टेड पेयर केबल के प्रकार (Types of Twisted Pair Cable)-


  • यूटीपी (अनशील्ड ट्विस्टेड पेयर)
  •  एसटीपी (शील्डेड ट्विस्टेड पेयर)


ट्रांसमिशन मीडिया (Transmission Media)

• लाभ (Advantage) -



  • >A यह केबल अन्य केबल की तुलना में सस्ती होती है।
  • > इसके द्वारा किसी भी नोड को नेटवर्क में आसानी से कनेक्शन दिया जा सकता है।


• हानि (Disadvantage) -

  • इस केबल के माध्यम से डाटा को लम्बी दूरी (Long Distance) A तक ट्रैवल नहीं कराया जा सकता है।
  • इस प्रकार की केबल में कनेक्शन बढ़ने पर डाटा ट्रांसमिट होने की गति धीमी हो जाती है।



को-एक्सियल केबल (Coaxial Cable)


इस प्रकार की केबल में दो तार तांबा (Copper) तथा एल्यूमीनियम का संयोजन होता है। इस केबल का प्रयोग टीवी ऑपरेटर में किया जाता है।


लाभ (Advantage)-


> इसकी बैंडविड्थ अधिक होती है।


> इससे अधिक गति से डाटा ट्रांसफर किया जा सकता है।


हानि (Disadvantage) -


यह ट्विस्टेड पेयर केबल से महंगी होती है।


→ यदि केवल में कोई Fault होता है तब पूरा नेटवर्क खराब हो जाता है।


फाइबर ऑप्टिक केबल (Fiber optic cable)

इस प्रकार की केबल में डाटा प्रकाश (light) के रूप में ट्रांसमिट  होता है। इसमें सिलिका या कांच अथवा प्लास्टिक का बना पतला एक तंतु होता है। जिससे होकर डाटा का ट्रांसमिशन होता है। यह केबल प्रकाश के पूर्ण आंतरिक परावर्तन (Total Internal Reflection) के सिद्धांत पर कार्य करती है। इसलिए इसकी गति सबसे तेज होती है। इसका प्रयोग हाई स्पीड इंटरनेट कनेक्शन के लिए किया जाता है।

फाइबर ऑप्टिक केबल


Unguided Media (Wireless ) 

जब दो या दो से अधिक डिवाइसों के बीच में डाटा का ट्रांसमिशन बिना तार के माध्यम से होता है। तब यह Unguided Media अथवा वायरलेस कहलाता है।


अवरक्त तरंग (Infrared Wave)


जब दो डिवाइस के बीच या दोनों डिवाइस आमने-सामने होती है। तभी इसमें कम्युनिकेशन संभव हो पाता है।


"Line of sight" यह तरंग दीवार या किसी भी भौतिक अवरोध को पार नहीं कर सकती


• हैं। यह कम दूरी में कार्य करती है। 

उपयोग - टीवी और एसी के लिए रिमोट, वायरलेस की-बोर्ड, माउस,प्रिंटर आदि ।


रेडियो तरंग ( Radio wave)


रेडियो तरंग में किसी भी भौतिक ऑब्जेक्ट को पार करने की क्षमता संभव होती है। यह तरंग लम्बी दूरी (Long Distance) तक ट्रैवल कर सकती है।


उपयोग- एफ एम रेडियो (FM Radio), वाई फाई (Wi-fi) आदि।


माइक्रोवेव (Microwave)


माइक्रोवेव की ट्रैवल करने की आवृत्ति (Frequency) अवरक्त तरंग एवं रेडियो तरंग की तुलना में बहुत अधिक होती है। यह सिग्नल को खुली जगह(Open Space) में ट्रांसमिट कर सकती है। लेकिन माइक्रोवेव पर धूल (Dust), वर्षा (Rain) एवं खराब मौसम (Bad weather) आदि का प्रभाव बहुत पड़ता है। उपयोग - मोबाइल नेटवर्क, टीवी प्रसारण, रेडियो प्रसारण आदि।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ