1. Application of Internet इंटरनेट के ऍप्लिकेशन्स -
अपने शुरुआत के दिनों में इंटरनेट का उपयोग सिर्फ वैज्ञानिकों द्वारा एक दूसरे को रिसर्च पेपर तथा अन्य सूचनाएं साझा करने तक सीमित था। लेकिन धीरे-धीरे इंटरनेट का विकास होता गया और इसमें नई-नई तकनीक को जोड़ा गया। आधुनिक इंटरनेट हमारी जीवनशैली का हिस्सा हो गया है। हमारे रोजमर्रा के लगभग सारे कार्य इंटरनेट के माध्यम से घर बैठकर किये जाने लगे है। अपने शुरुआत में इंटरनेट सिर्फ सूचनाओं के साझा करने तक सीमित था लेकिन वर्तमान में इंटरनेट का विस्तार लगभग हर क्षेत्र में हो चुका है। इंटरनेट का उपयोग चिकित्सा से लेकर दैनिक उपयोग के सामान की खरीदी तक किया जा सकता है और विभिन्न क्षेत्रों में इसका उपयोग निम्नलिखित है-
![]() |
What is Internet in Hindi |
2. Education (शिक्षा) -
इंटरनेट की दुनिया में अपने लिए मनपसंद कॉलेज, स्कूल चुन सकते है। इसके अलावा हमारे पसंद के कोर्स किस कॉलेज में उपलब्ध है और उस कोर्स के बारे में सारी जानकारी हम घर बैठे-बैठे ही दुनिया के बेहतरीन अध्यापकों से पढ़ सकते है और दुनिया की टॉप युनिवर्सीटीज में एडमिशन लेकर पढ़ाई करने की सुविधा का लाभ भी ले सकते हैं।
3. Communications (संचार) -
इंटरनेट का सबसे अधिक उपयोग इंटरनेट के द्वारा हम कभी भी और कहीं भी शीघ्रता से अपने परिचितों को संदेशा भेज एवं प्राप्त कर सकते है। इंटरनेट पर संदेश भेजने का एक तरीका ई-मेल है। ई-मेल के अलावा सोशल मीडिया साईट्स जैसे फेसबुक, ट्वीटर, वाट्सएप, टेलीग्राम, इंस्टाग्राम आदि के जरिए हम ऑनलाइन अपने करीबियों से जुड़ सकते है और उनकी हर एक गतिविधियों को अपनी आँखों से देख सकते है।
4. To Search for Information (जानकारी सर्च करने के लिए) -
इंटरनेट को विकसित ही इसलिए किया गया था कि जानकारियों का आदान प्रदान किया जा सके। लेकिन आज हम इंटरनेट के माध्यम से दुनिया के किसी भी कोने से जानकारीयाँ प्राप्त कर सकते है।
5. Video Conferencing (वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग) -
यह वेब कैमरा, माइक्रोफोन और अन्य संचार उपकरणों के माध्यम से पूरे नेटवर्क में आमने-सामने के संचार को सक्षम बनाता है।
6. Travel (ट्रेवल) -
एक व्यक्ति विभिन्न पर्यटन स्थल के बारे में जानकारी जुटाने के लिए इंटरनेट का उपयोग कर सकता है। इसका उपयोग हॉलिडे टूर, होटल, ट्रेन, बस, उड़ान और टैक्सी की बुकिंग के लिए किया जा सकता हैं।
7. Entertainment (मनोरंजन) -
इंटरनेट का उपयोग मनोरंजन के साधन के रूप में किया जाता है। मनोरंजन के क्षेत्र में विकल्प असीमित है। इसके माध्यम से हम फिल्में, गाने, वीडियो यूट्यूब पर लाखों मनोरंजन चैनल मौजूद है, जिनके ऊपर रोजाना कॉमेडी, शायरीयाँ, रोमेंटिक विडियो, फिल्म डायलॉग्स, देशी कलाकारों द्वारा निर्मित वीडियो गाने आदि अपलोड किये जा रहे है। यह मनोरंजन बिना शुल्क के प्राप्त कर सकते है। यदि वीडियो बनाने का शौक है तो इसके लिए खुद का वीडियो बनाकर यूट्यूब चैनल पर अपलोड कर सकते है। इसी तरह कई माईक्रो वीडियो प्लैटफॉर्म्स पर भी वीडियो देखें व बनाए जा सकते है।
8. Shopping (शॉपिंग) -
इंटरनेट के माध्यम से किया व्यापर ई-व्यापार (E-Commerce) कहलाता है। इंटरनेट के माध्यम से बाजार को घर से ही देखा जा सकता है और अपना सामान खरीदा जा सकता है। इसके द्वारा घर बैठे ही ढेरों विकल्प एक साथ देखकर पसंद से अपना सामान खरीद सकते है। इसके अलावा प्रचलित फैशन की जानकारी भी जुटाई जा सकती है।
9. Social Networking (सोशल नेटवर्किंग) -
इंटरनेट आधारित सोशल मीडिया प्रोग्राम्स का उपयोग करके हम मित्रों, सहपाठियों, परिवार, ग्राहक और ग्राहकों के साथ संचार स्थापित कर सकते है। सोशल मीडिया प्रोग्राम्स का उपयोग सामाजिक उद्देश्यों, व्यावसायिक उद्देश्यों या दोनों के लिए किया जा सकता है। यह प्रोग्राम्स व्यक्तियों के बीच सहयोग को दर्शाता है और नए संपर्कों को या जिन मित्रों से मिलने की कभी सम्भावना नहीं थी, उनसे भी संचार स्थापित करने की सुविधा प्रदान करता है। सामाजिक नेटवर्किंग के उदहारण में facebook, linkedin, classmates.com और yelp शामिल हैं ।
10. E-Governance (ई-गवर्नेस) -
इसके परिणाम स्वरूप अधिकतर सरकारी सेवाएँ ऑनलाईन उपलब्ध होने लगी है। राशन कार्ड, आधार कार्ड से लेकर पेंशन तथा सामाजिक सुरक्षा योजनाओं का लाभ ले सकते है ।
11. Online Payment (ऑनलाइन भुगतान) -
भारत में ऑनलाइन भुगतान के बढ़ते उछाल ने उद्योग में कई नए स्टार्टअप को रास्ता दिया है, जैसे कि पेटीएम, मोबिक्विक आदि। जो अधिकांश वॉलेट संचालित भुगतान कंपनियां हैं। यह वृद्धि स्मार्टफोन, टैबलेट एवं हाई स्पीड ब्रॉडबैंड, 4 जी आदि के माध्यम से इंटरनेट के उपयोग के कारण तेजी से अपनाई गई है।
12. Treatment (चिकित्सा) -
चिकित्सा के क्षेत्र में इन्टरनेट का बड़े स्तर पर उपयोग किया जा रहा है। आजकल कई पैथोलॉजी लैब विभिन्न प्रकार के मानव शरीर के सैंपल एकत्रित करके बड़ी लैब में टेस्ट के लिए भेजते है एवं वेबसाइट के माध्यम से रिपोर्ट बहुत जल्दी मरीज को मिल जाती है, जिससे त्वरित इलाज रिपोर्ट के अनुसार मिल जाता है। विभिन्न दवाइयों के बारे में इनफार्मेशन को देखना या दवाइयों का आर्डर करना और पेमेंट ऑनलाइन माध्यम से करना आदि कार्यो के लिए इन्टरनेट का उपयोग बड़े स्तर पर हो रहा है।
0 टिप्पणियाँ
Please Do Not Any Spame Comment