What is Internet chatting and its types in Hindi| इंटरनेट चैटिंग क्या है और इसके प्रकार?

What is Internet chatting and its types | इंटरनेट चैटिंग क्या है और इसके प्रकार ?

1. Internet chatting (इंटरनेट चेटिंग) -

चैट का तात्पर्य इंटरनेट पर संदेशों को संप्रेषित करने बातचीत करने या आदान प्रदान करने की प्रक्रिया से है। इसमें दो या अधिक व्यक्ति शामिल होते हैं जो चैट- इनेबल्ड सर्विसेज या सॉफ्टवेयर के माध्यम से संवाद करते हैं। चैट को चैटिंग, ऑनलाइन चैट या इंटरनेट चैट के रूप में भी जाना जाता है। चैट को इंटरनेट के माध्यम से टेक्स्ट मौखिक, ऑडियो, दृश्य या दृश्य-श्रव्य (ए/वी) संचार के माध्यम से किया जा सकता है । यदि डेस्कटॉप के माध्यम से संचालित किया जाता है, तो चैट को ऐसे सॉफ्टवेयर की आवश्यकता होती है जो इंटरनेट रिले चैट (आईआरसी) या एक इंस्टेंट मैसेंजर एप्लिकेशन का उपयोग करता है, जहां एक सेंट्रल सर्वर विभिन्न यूजर के बीच चैट संचार का प्रबंधन करता है ।

 2. Text Chatting (टेक्स्ट चैटिंग) -

    कंप्यूटर के माध्यम से दो यूजर के बीच वास्तविक समय (Real Time) पर टेक्स्ट एंटर कर किये गए संचार को टेक्स्ट चैटिंग कहते हैं। एक बार चैट शुरू होने पर पहला यूजर कीबोर्ड पर टाइप करके टेक्स्ट एंटर करता है और एंटर किया गया टेक्स्ट दूसरे यूजर के मॉनिटर पर दिखाई देता है। अधिकांश नेटवर्क और ऑनलाइन सेवाएं एक चैट सुविधा प्रदान करती हैं।

     3. Voice Chat (वॉइस चैट) -

    यह चैट का आधुनिक रूप है, इसमें दो यूजर आपस में एक दूसरे से ध्वनि के माध्यम से जुड़े रहते है। ध्वनि प्राप्त करने के लिए स्पीकर लगा होना आवश्यक है और बात करने के लिए माइक्रोफोन का उपयोग किया जाता है। यदि इन्टरनेट की गति कम है, तब आवाज़ रुक रुक कर आती है। इसमें बात करने का शुल्क समय पर निर्भर नहीं होता बल्कि डाटा स्थान्तरण की मात्रा पर निर्भर करता है। 

    4. Web Server (वेब सर्वर) -

    वेब सर्वर एक कंप्यूटर है जहाँ वेब सामग्री संग्रहीत की जाती है। यह एक कंप्यूटर प्रोग्राम है जो वेब पेजों को वितरित करता है। वेब सर्वर का मूल उद्देश्य यूजर के लिए वेब पेजों को संग्रहीत प्रोसेस एवं वितरित करना है। वेब सर्वर इंटर कम्यूनिकेशन के लिए हाइपरटेक्स्ट ट्रांसफर प्रोटोकॉल (HTTP) का उपयोग करते है । ये वेब पेज ज्यादातर स्टैटिक कंटेंट होते हैं जिनमें HTML डॉक्यूमेंट, इमेज, स्टाइल शीट, टेक्स्ट आदि शामिल होते हैं। HTTP के अलावा, एक वेब सर्वर SMTP (सिंपल मेल ट्रांसफर प्रोटोकॉल) और FTP फाइल ट्रांसफर प्रोटोकॉल का ईमेल और फाइल ट्रांसफर के लिए उपयोग करता है एवं वेब सामग्री को स्टोर करता है।

       वेब सर्वर का मुख्य काम वेबसाइट की सामग्री को प्रदर्शित करना है। यदि किसी वेब सर्वर को सभी यूजर के सामने नहीं लाया जाता है और आंतरिक रूप से उपयोग किया जाता है, तो इसे इंट्रानेट सर्वर कहा जाता है। जब कोई वेब ब्राउज़र ( जैसे क्रोम या फायरफ़ॉक्स) एड्रेस बार (जैसे www.mcu.ac.in पर URL या वेब एड्रेस बार पर किसी वेबसाइट के लिए अनुरोध करता है, तो ब्राउज़र उसके लिए संबंधित वेब पेज के लिए इंटरनेट पर एक अनुरोध भेजता है। एक डोमेन नेम सर्वर ( डीएनएस ) इस URL को एक आईपी एड्रेस (उदाहरण के लिए 192.168.216.345) में परिवर्तित करता है, जो एक वेब सर्वर को इंगित करता है।

    What is Internet chatting and its types?
    What is Internet chatting and its types?


     5. Web Hosting (वेब होस्टिंग) -

    जब आप वेबसाइट या ब्लॉग बनाते हैं तो उसके कंटेंट्स जैसे इमेज वीडियो पेजेज आदि को सर्वर में स्टोर करना पड़ता है ताकि दूसरे यूजर इन्टरनेट के जरिये उस कंटेंट को एक्सेस कर पायें वेब होस्टिंग एक प्रकार की सर्विस है जो कि हमें अपनी वेबसाइट को इंटरनेट पर अपलोड करने की सुविधा प्रदान करती है। 

    वेबसाइट होस्टिंग के लिए हमें एक शक्तिशाली सर्वर की आवशकता पड़ती है जो कि हमेशा इंटरनेट से कनेक्टेड होना चाहिए ताकि हमारी वेबसाइट 24 घंटे बिना किसी समस्या के यूजर के लिए उपलब्ध रह सके। 

    इस प्रकार के सर्वर का हम खुद रखरखाव नहीं कर सकते क्योंकि इसके रखरखाव की लागत बहुत अधिक होती हैं। इसलिए हम वेबसाइट होस्टिंग के लिए वेब होस्टिंग कम्पनीज का सहारा लेते हैं। वेब होस्टिंग कंपनियों के पास खुद का शक्तिशाली सर्वर तकनीक और तकनीकी दक्षता रखने वाले स्टाफ होते हैं।

    What is Internet chatting and its types?
    What is the type of Internet chatting?


    हम इनसे मासिक या सालाना पैकेज के हिसाब से होस्टिंग सर्विस खरीद लेते हैं। और इनके सर्वर में हमें स्पेस मिल जाता है जहाँ हम आसानी से अपनी वेबसाइट को होस्ट कर पाते हैं।

     6. Web Publishing (वेब पब्लिशिंग) -

    आसान शब्दों में अगर कहें तो किसी जानकारी या कंटेंट को इन्टरनेट पर प्रकाशित (publish) करना वेब पब्लिशिंग या ऑनलाइन पब्लिशिंग कहलाता है। इसमें कुछ इस प्रकार के काम किये जाते हैं।

    • वेबसाइट बनाना और अपलोड करना।
    • किसी वेब पेज को अपडेट करना।
    • ब्लॉग पोस्ट पब्लिश करना आदि। 

    पब्लिश होने वाले कंटेंट टेक्स्ट इमेज वीडियो पीडीएफ जैसे कई अलग-अलग प्रकार के फॉर्मेट में हो सकते हैं। यहाँ पर ध्यान देने वाली बात है कि सोशल मीडिया जैसे फेसबुक, ट्विटर आदि पर कंटेंट पब्लिश करना वेब पब्लिशिंग नही कहलाता है ।

    7. Web Publishing Steps (वेब पब्लिशिंग के चरण) -

    वेबसाइट डिज़ाइन करने के बाद उसे इंटरनेट पर अपलोड करने की प्रक्रिया कई चरणों में पूरी होती है, इस पूरी प्रक्रिया को हम निम्नलिखित 5 चरणो में विभाजित कर सकते है 

    1. डोमेन नाम का रजिस्ट्रेशन करना। 
    2. वेब होस्टिंग।
    3. वेबसाइट डिजाइन और विकास। 
    4. प्रचार या प्रमोशन। 
    5. रखरखाव।

    एक टिप्पणी भेजें

    0 टिप्पणियाँ