Types Of Computer (Personal Computer) डेस्कटॉप, लेपटॉप, नोटबुक, पामटॉप और वर्क स्टेशन

 पर्सनल कंप्यूटर के प्रकार और उनकी विशेषताएं निम्नानुसार है 

The types of personal computers and their features are as follows

Types Of Computer (Personal Computer) डेस्कटॉप, लेपटॉप, नोटबुक, पामटॉप और वर्क स्टेशन
 Types Of Computer (Personal Computer) डेस्कटॉप, लेपटॉप, नोटबुक, पामटॉप और वर्क स्टेशन

1.डेक्सटॉप (PC's PERSONAL COMPUTER/DESKTOP PC'S)-

    डेक्सटॉप कंप्यूटर एक नॉन पोर्टेबल सामान्य उद्देश्य वाला ऐसा कंप्यूटर होता है,जो एक साधारण आकार की ऑफिस टेबल पर सरलता पूर्वक रखा जा सकता है और सामान्यत: एक समय में एक व्यक्ति द्वारा उपयोग में लाए जाने के लिए डिज़ाइन किया जाता है। वस्तुत:PC ने अनेक संगठनों और व्यक्तियों की कार्य संस्कृति में और काम करने के तौर-तरीकों को बदल कर रख दिया है अब ऑफिस कार्य का अधिकांश भाग कंप्यूटरों के उपयोग से किया जाने लगा है। इसके चलते आज किसी भी संगठन में अन्य कर्मचारियों की काम करने की डेस्को पर PCs  पाए जाने लगे हैं। PCs कर्मचारियों को अनुकूल कार्यकारी परिवेश भी उपलब्ध कराते हैं। वे कर्मचारी जो व्यक्तिगत कारणों से पारंपरिक कार्यालय समय के दौरान कार्य नहीं कर पाते अपने घरों में PC पर कार्यालय की शेष बचे कार्य को अतिरिक्त समय देते हुए कर सकते हैं अनेक व्यक्तियों ने अपने घरों से ही व्यवसाय संचालित करने के लिए घरों में PC रखे हैं।PCs बच्चों और वयस्को दोनों के द्वारा भी शिक्षा मनोरंजन के लिए उपयोग में लाए जाते हैं। यही कारण है कि आज PCs हर कहीं बहुत ही सामान्य हो गए हैं तथा कार्यालयों कक्षाओं, घरों, स्थानों, दुकानों, दवाखाना, इत्यादि में मिल सकते हैं।

              किसी सिस्टम की आमतौर पर प्रयुक्त की जाने वाली बनावट में एक मॉनिटर, एक कीबोर्ड तथा एक माउस शामिल किए जाते हैं। सिस्टम यूनिट PCU, मेमोरी डिस्क,स्टोरेज और प्रिंटर जोड़ने के लिए पोर्ट्स से मिलकर बनता है।

                 एक PC में आमतौर पर पीसीयू (CPU) चिप RAM चिप, रोम चिप, I/O हैंडलिंग चिप इत्यादि जैसी अनेक जब एक मुख्य सर्किट बोर्ड पर,जिसे मदर बोर्ड कहते हैं, लगाई जाती है। यह मदरबोर्ड एक से अन्य PC के बीच अलग-अलग होते हैं। कई बार PCs के मध्य मदरबोर्ड के प्रमुख घटक अर्थात माइक्रो प्रोसेसर चिप के द्वारा, जो कि उनके सीपीयू (CPU) में प्रयुक्त की जाती है, अंतर किया जाता है।

            MS -DOS , MS - विंडोज, विंडोज- NT, लिनक्स तथा यूनिक्स PCs लिए लोकप्रिय ऑपरेटिंग सिस्टम सिस्टम है।इनमें से अधिकांश ऑपरेटिंग सिस्टम यूजर का कार्यों के माध्यम तालमेल बनाए रखने में सक्षम है यह क्षमता मल्टीटास्किंग के रूप में की जानी जाती है।


    सामान्यतः PCs का मूल्य उसकी सरचना अनुसार कुछ हज़रत से लाख रुपयों तक हो सकता है। आईबीएम, एप्पल, कोम्पेक, डेल, जेनिथ, सीमेन्स, तोशिबा और हेबलेट- पेक्कार्ड कुछ प्रमुख पीसी निर्माता है।

    A desktop computer is a non-portable general-purpose computer that can be easily placed on a moderately sized office table and is typically designed to be used by one person at a time. In fact, PC has changed the work culture and way of working in many organizations and individuals, now most of the office work is being done using computers. Due to this today PCs are being found on the work desks of other employees in any organization. PCs also provide a conducive working environment to the employees. Employees who are unable to work during traditional office hours due to personal reasons can do the rest of the office work on PCs at their homes while giving extra time .PCs are also used by both children and adults for educational entertainment. This is the reason why today PCs have become very common everywhere and can be found in offices, classrooms, homes, places, shops, dispensaries, etc.


     Commonly used configurations of a system include a monitor, a keyboard, and a mouse. The system unit consists of the PCU, memory disk, storage and ports for connecting the printer.


     A PC typically consists of a number of PCU chips, such as RAM chips, ROM chips, I/O handling chips, etc., when mounted on a main circuit board, called the mother board. These motherboards vary from one PC to another. Sometimes PCs are differentiated between the main components of the motherboard, ie the microprocessor chip, which is used in their CPU.


     MS -DOS , MS - Windows , Windows - NT , Linux and Unix are the popular operating system systems for PCs. Most of these operating systems are able to keep pace with the user through tasks. This ability is known as multitasking.

                  Generally, the cost of PCs can range from a few thousand to lakhs of rupees according to their structure. Some of the major PC makers are IBM, Apple, Compaq, Dell, Zenith, Siemens, Toshiba and Heblet-Packard.

    Read more: कंप्यूटर में कितने प्रकार की मेमोरी होती है । RAM तथा ROM का संक्षिप्त वर्णन

    Desktop PCs की विशेषताएं (Characteristics)-

    (i) इसमें नवीनतम 64-bit शक्तिशाली प्रोसेसर का प्रयोग होता है जैसे -Pentium -IV, Celeron Power P.C.750 K -7 आदि।

    (ii) हार्डडिस्क संग्रहण क्षमता सामान्यतः 20 GB या अधिक होती है।

    (iii) इसमें 3-5 "FDD" एवं Optical Disks का प्रयोग होता है। बैकअप संग्रह हेतु मैग्नेटिक टेप या 250 MB Zip ड्राइव का प्रयोग होता है। ऑपरेटिंग सिस्टम के रूप में मुख्यत:MD-DOS, WINDOWS -98,NT,UNIX LINUX, आदि का प्रयोग होता है।


    2.नोटबुक कंप्यूटर/लैपटॉप (Notebook Computer/Laptop)-

     लैपटॉप पोर्टेबल कंप्यूटर है। इन्हें साधारणत: ऐसे व्यक्तियों द्वारा उपयोग किए जाने के लिए बनाया गया है जो हर जगह अपने साथ कंप्यूटर पावर होना जरूर समझते हो। लैपटॉप कंप्यूटर 8¹/2×11 इंच लगभग आकार के होते हैं तथा इन्हें आसानी से ब्रीफकेस में रखा जा सकता है। क्योंकि उन्हें अपने साथ लाया-ले जाया जाता है इसलिए यह बदन में हल्के भी होते हैं। उनका वजन 2 किलो के आसपास होता है इन्हें नोटबुक कंप्यूटर के रूप में भी जाना जाता है।

             किसी नोटबुक कंप्यूटर में प्राय एक फुल साइज की-बोर्ड लिक्विड क्रिस्टल कलर डिस्प्ले वाली एक छोटी फ्लैट स्क्रीन और एक ट्रैकबॉल ( माउस के स्थान पर क्योंकि नोटबुक कंप्यूटर को अधिकतर डेस्क के बिना उपयोग में लाया जाता है) प्रयुक्त किए जाते हैं। इनमें एक हार्ड डिस्क,एक फ्लॉपी डिस्क ड्राइव और एक CD -ROM ड्राव भी होती है। डिस्प्ले स्क्रीन इस तरह से फोल्डेबल होती है कि जब उसे उपयोग में नहीं लाया जा रहा हो मोड़कर उसे की-बोर्ड से ढका जा सके ।इस प्रकार यह सिस्टम किसी नोटबुक के स्वरूप में रूपांतरित हो जाता है। जब उपयोग में लाया जाना होता है। तो डिस्पले स्क्रीन को खोल लिया जाता है क्योंकि नोटबुक कंप्यूटर को गतिशीलता के लिए बनाया जाता है और उनका कहीं भी उपयोग किया जाता है, इसलिए इस सिस्टम का अन्य स्तर कंप्यूटर से वायरलेस कनेक्टिविटी के लिए प्रावधान किए जाने का उपाय भी किया जाता है।

              नोटबुक कंप्यूटर को ऐसे स्थान पर उपयोग में लाया जाने के लिए भी डिजाइन किया जाता है जहां पर पावर सोर्स से जुड़ने के लिए कोई पावर पॉइंट उपलब्ध ना हो। यही कारण है कि इन्हें चार्जेबल बैटरी से संचालित करने के लिए डिजाइन किया जाता है। पूरी तरह से चार्ज बैटरी के साथ एक नोटबुक को कुछ घंटों तक उपयोग में लाया जा सकता है।

             

    Types Of Computer (Personal Computer) डेस्कटॉप, लेपटॉप, नोटबुक, पामटॉप और वर्क स्टेशन
     Types Of Computer (Personal Computer) डेस्कटॉप, लेपटॉप, नोटबुक, पामटॉप और वर्क स्टेशन

    नोटबुक कंप्यूटर साधारण MS-DOS  अथवा विंडोज ऑपरेटिंग सिस्टम पर संचालित होते हैं। इनका उपयोग अधिकतर वर्ड प्रोसेसिंग,स्प्रेडशीट कंप्यूटिंग, डेटा एंट्री तथा प्रेजेंटेशन मटेरियल तैयार करने के लिए किया जाता है।ए

             एक नोटबुक कंप्यूटर की प्रोसेसिंग क्षमता साधारणत: किसी सामान्य PC (पर्सनल कंप्यूटर) के सामान की होती है। क्योंकि इन दोनों में इंटेल पेंटियम प्रोसेसर जैसे एक समान प्रकार के प्रोसेसर का उपयोग किया जाता है तथापि एक PC (पीसी) की अपेक्षा नोटबुक कंप्यूटर में सामान्यतः हार्ड डिस्क स्टोरेज कम होती है खासतौर पर नोटबुक कंप्यूटर साधारण पीसी की तुलना में अधिक मेहगे होते हैं।


    Laptop PC की विशेषताएं (Characteristics)-

    (i)एक नोटबुक कंप्यूटर में 32-bit CPU, की-बोर्ड ट्रैक,बॉल, हार्ड डिस्क, फ्लॉपी डिस्क, ड्राइव, मॉडेम एवं फ्लैट रंगीन LED स्क्रीन आदि आते हैं।
    (ii)इसमें सामान्यत: MS-DOS व MS -Windows, Linux आदि ऑपरेटिंग सिस्टम का उपयोग होता है। इनका प्रयोग मुख्यतः वर्ड प्रोसेसिंग, स्प्रेडशीट,डाटा एंट्री, प्रस्तुतीकरण आदि में होता है।
    (iii) इन्हें किसी भी नेटवर्क से जोड़ा जा सकता है, जिससे दूसरे कंप्यूटर से संचार संपन्न हो सके तथा इंटरनेट पर भी कार्य किया जा सके।
    (iv) इनमें विगत शक्ति की खपत बहुत ही कम होती है तथा इन्हें Chargeable Batteris से भी ऑपरेट किया जा सकता है।
    3. पामटॉप (Palmtop)-/पर्सनल डिजिटलअसिस्टेंट (PDA)-
    यह एक अत्यंत छोटा कंप्यूटर है जो हमारी हथेली में समा जाता है। फुल लाइन कंप्यूटर की तुलना में पांमटॉप की कई सीमाएं हैं, परंतु यह निश्चित फंक्शन जैसे फोन बुक तथा कैलेंडर के लिए प्रयोगिक है। कामटॉप में एक की-बोर्ड के स्थान पर पेन का प्रयोग 'इनपुट के लिए' करते हैं, प्राय: यह पर्सनल डिजिटल असिस्टेंटस (PDA) कहलाते हैं। अधिकतर पांमटॉप कोई डिस्क ड्राइव नहीं रखते हैं।
            प्रौद्योगिकी के विकास के साथ मिनीकंप्यूटर्स तथा (PDA) पर्सनल डिजिटल असिस्टेंट अब एक वास्तविकता है। यद्यपि ये हमारे हाथों में हथेली पर रखें विंडोज़ लैपटॉप के सदृश्य ही है, जिनके परिणाम के रूप में बैटरी लाइफ प्रभावित होती है।

    Palmtom की विशेषताएं (Characteristics)-

    (i)इनमें छोटे आकार का कीबोर्ड प्रयुक्त होता है। तथा कम क्षमता की डिस्क मेमोरी होती है।
    (ii) इनमें एक इलेक्ट्रॉनिक पेन द्वारा हस्तलिखित इनपुट देने का भी प्रावधान है।
    (iii) इन्हें वायरलेस नेटवर्क से जोड़ा जा सकता हैं। इन पांमटॉप मे phone,Fax, e-mail आदि सुविधाएं हो सकती हैं।
    (iv)कुछ पांमटॉप माइक्रोसॉफ्ट निर्मित विंडोज ऑपरेटिंग सिस्टम भी प्रयुक्त करते हैं, जिसे मुख्य रूप से  पांमटॉप (PC) में विंडोज़ इंटरफ़ेस प्रदान करते हुए विकसित किया गया है।

    4. वर्क स्टेंशन (Workstation)-

    एक वर्कस्टेशन शक्तिशाली डेस्कटॉप कंप्यूटर होता है। इसी (PC) की तुलना में अधिक प्रोसेसिंग शक्ति, विशाल स्टोरेज तथा अधिक श्रेष्ठ ग्राफिक्स डिस्प्ले सुविधा की जरूरत महसूस करने वाले इंजीनियर,आर्किटेक्चर और अन्य प्रोफेशनल की कंप्यूटिंग आवश्यकताओं की पूर्ति करने हेतु डिजाइन किया जाता है। उदाहरण के लिए वर्क स्टेशंस प्राय कंप्यूटर ऐडेड डिजाइन (CAD), जटिल साइंटिफिक एवं इंजीनियरिंग समस्याओं के सिमुलेशन, के परिणामों के विजुअलाईजैसन हेतु तथा मल्टीमीडिया,एप्लीकेशन के लिए जैसे कि टेलीविजन कार्यक्रमों व मूवीस के विशेष दृश्य- श्रव्य प्रभावों की सरंचना करने के लिए प्रयुक्त किए जाते हैं।
              वर्कस्टेशन बहुत कुछ एक PC के जैसा ही दिखाई देता है तथा PC की ही भांति जिस पर भी एक समय में एक व्यक्ति ही कारण कर सकता है। इन दोनों के मध्य अंतर करने के लिए कुछ विशेषताओं का उपयोग किया जाता है।

     वर्क स्टेशन की विशेषताएं (Characteristics)-


    (i) प्रोसेसिंग पावर (Processing power)- 


    वर्क स्टेशन का प्रोसेसिंग पावर एक वह सब शक्ति वाले किसी PC की तुलना में कई गुना अधिक होता है।

    (ii) स्टोरेज कैपेसिटी (Dtorage Capacity)-


    PCs से तुलना करने पर,जिनमें मात्रा कुछ दहाई अथवा सेकंड MB की मेन मेमोरी होती है, वर्क स्टेशन में विशाल मेंन मेमोरी होती है। PCs की अपेक्षा वर्क स्टेशन के हार्ड डिस्क की कैपेसिटी भी बहुत अधिक होती है।

    (iii) डिस्प्ले फैसिलिटी (Display facility)-


    अधिकांश वर्क स्टेशन के हाईरिजोल्यूशन ग्राफिक्स को डिस्प्ले करने की क्षमता वाले लार्ज स्क्रीन मॉनिटर होते हैं।यही कारण है कि कलर एवं ग्राफिक्स एडिटर कार्ड, जो की PCs के लिए वैकल्पिक होता है,बस स्टेशन में डिफॉल्ट द्वारा उपलब्ध होता है।

    (iv) प्रोसेसर डिजाइन (Process Design)-


     PCs मैं सामान्यता:CISC टेक्नोलॉजी पर आधारित CPUs का उपयोग किया जाता है, जबकि वर्क स्टेशन में टेक्नोलॉजी पर आधारित CPUs प्रयुक्त किए जाते हैं।वर्क स्टेशन में प्रयुक्त होने वाले लोकप्रिय RISC प्रोसेसर ALPHA,RIOS तथा SPARC है।

    (v) ऑपरेटिंग सिस्टम (Operating System)-


    जहा PCs पांच OSs मैं ऐसे किसी भी अर्थात MS-DOS,MS विंडोज,विंडोज NT लिनक्स और यूनिक्स में से किसी पर भी संचालित किए जा सकते हैं, वही सभी वर्गस्टेशन साधारणत:   यूनिक्स ऑपरेटिंग सिस्टम अथवा सोलारिस पर संचालित होते हैं।


    (vi) नेटवर्क इंटरफेस कार्ड (Network Nnterface Card)- 


    अधिकांश वर्कस्टेशन में लोकल एरिया नेटवर्क (LAN) से संयोजन के लिए बिल्ट इन हार्डवेयर होता है। किसी पीसी (PC) के मामले में यह सुविधा सामान्यत: है वैकल्पिक होती है।

    एक टिप्पणी भेजें

    0 टिप्पणियाँ