कंप्यूटर क्या है ? (What is Computer) छमताये और सीमाएं

कंप्यूटर क्या है ? (What is Computer) छमताये और सीमाएं
कंप्यूटर क्या है ? (What is Computer) छमताये और सीमाएं 

         सामान्य परिचय General Introduction कम्प्यूटर अंग्रेजी भाषा के ' कम्प्यूट ' शब्द से बना है , जिसका अर्थ ' गणना ' Calculation करना होता है । कम्प्यूटर को हिन्दी में संगणक के नाम से भी जाना जाता है । 

 कम्प्यूटर एक इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस  Electronic Device है जो यूजर से डाटा एवं निर्देशों को इनपुट के रूप में लेती है । तथा उस डाटा पर प्रोसेस करके सूचना Information  के रूप में यूजर के अनुसार पुट प्रदान करती है । 

> कम्प्यूटर हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर दोनों का मिला जुला रूप होता है । क्षो डाटा को सूचना में परिवर्तित करता है ।

 > हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर दोनों ही कम्प्यूटर के मुख्य भाग होते हैं । इनके बिना कम्प्यूटर कोई भी कार्य नहीं कर सकता है ।           

"कम्प्यूटर एक ऐसा इलैक्ट्रॉनिक डिवाइस हैजो यूजर के माध्यम से Input  किये गए  Data  में प्रकिया करके सूचनाओ को Result के रूप में प्रदान करता है अर्थात् कम्प्यूटर एक इेक्ट्रॉनिक मशीन है जो य यूजर द्वारा दिए गए निर्देशों का पालन करती है इसमें डेटा को स्टोर और प्रोसेस करने की क्षमता होती है आप दस्तावेजों को टाइप करके ईमेल भेजने, गेम खेलने और वेब ब्राज़र  करने के लिए कंप्यूटर का यूस किया जाता है स्प्रेडशीट, प्रस्तुतियां और यहां तक की वीडियो बनाने के लिए प्रयोग कर सकते हैं"
  

कंप्यूटर के कार्य (functions of computer)

INPUT>>PROCESS>>OUTPUT>>STORAGE 

 

कंप्यूटर का पूर्ण रूप (Full form of computer)-

C       -      Commonly     (आम तौर पर)

O      -     Operated         (संचालित)

M     -     Machine          (मशीन)

P      -     Particularly    (विशेष रुप से)

U      -     used for          (प्रयुक्त)

T      -     Technical       (तकनीकी)

E      -    Education       (शिक्षा)

R     -       Research      (अनुसंधान)


कंप्यूटर के नुकसान (DISADVANTAGES Of COMMENTS)-

कम्प्यूटर के ज्यादा प्रयोग से होने वाले कुछ नुकसान भी होते हैं , जो निम्न हैं-

 1.कम्प्यूटर का जरूरत से ज्यादा प्रयोग होने से मनुष्य बीमार भी हो सकता है । 

2.कम्प्यूटर का अधिक प्रयोग स्वास्थ्य के लिए हानिकारक साबित हो रहा है ।

3.कम्प्यूटर स्क्रीन पर अधिक समय तक लगातार देखने से सबसे ज्यादा नुकसान आंखों को होता है । 

4.कंपनियों में कई मजदूरों का काम कम्प्यूटर और रोबोट करने लगे हैं , जिसकी वजय से आजकल बेरोजगारी भी बढ़ रही है ।

 5.इंटरनेट के माध्यम से आजकल ठगी बहुत बड़े पैमाने पर हो रही है ।

कम्प्यूटर की विशेषताएं (Characteristics of Computer)- 

कम्प्यूटर की विशेषताएं निम्न हैं -

1.गति (Speed)- 


कम्प्यूटर की गणना करने की गति मानव की गणना करने की गति से कई गुना अधिक होती है ।
 

2.स्वचालित (Automatic)- 

कम्प्यूटर अपना कार्य प्रोग्राम के एक बार लोड हो जाने पर स्वतः करता रहता है । 

3.त्रुटि रहित कार्य (Accuracy) -

 कम्प्यूटर कभी भी किसी भी गणना पर स्वयं गलती नहीं करता है । यह किसी भी कार्य को हमेशा बिना गलती के साथ करता है ।

4.सार्वभौमिकता (Versatility)- 

आजकल कम्प्यूटरों का प्रयोग सभी क्षेत्रों में किया जा रहा है । जैसे- बैंक , रेलवे , एयरपोर्ट , व्यापार , शिक्षा , मनोरंजन आदि । 

5.उच्च भंडारण क्षमता (High Storage Capacity)-

 कम्प्यूटर सिस्टम में डाटा स्टोर करने की क्षमता बहुत अधिक हो सकती है । यह लाखों शब्दों को बहुत ही कम जगह ( space ) में स्टोर करने की क्षमता रखता है ।

6.लगन (Diligence)- 

मानव किसी भी कार्य को निरंतर कुछ ही घंटों तक करने में थक जाता है । इसके विपरीत कम्प्यूटर किसी भी कार्य को निरंतर कई घंटों , महीनों तक करने की क्षमता रखता है । 

7.कोई बौद्धिक शक्ति नहीं (No Intellectual Power)-

 कम्प्यूटर कभी भी स्वयं निर्णय नहीं ले सकता है । यह यूजर के दिये गये निर्देशों के अनुसार ही कार्य करता है । 

. कम्प्यूटर के अनुप्रयोग (Application of Computer)-

 आजकल कम्प्यूटरों का उपयोग प्रत्येक क्षेत्र में किया जा रहा है , जिनमें से कुछ क्षेत्र निम्न हैं -

1.बैंक (Bank)
2.व्यावसायिक उद्देश्य(Business Purpose )
3.शिक्षा ( Education ) 
4.मनोरंजन ( Entertainment)

 

 5.चिकित्सा ( Medicine )
 6.वैज्ञानिक और अनुसंधान ( Scientific & Research )
7.संचार ( Communication ) 
8.मौसम की भविष्यवाणी ( Weather forcasting )  
  9.रक्षा ( Defence )
 10.शासन प्रबंध ( Administration )
 11.व्यापार ( Commerce )
 12.उद्योग ( Industry )
 13.रेलवे रिजर्वेशन ( Railway Reservation ) 
14.यातायात ( Transportation ) 

 

कंप्यूटर की क्षमताएं:

    कंप्यूटर की क्षमता निम्नलिखित हैं

    1.कंप्यूटर बहुत तेज गति से कार्य करता है इसके कार्य करने की गति लाखों निर्देश प्रति सेकंड में होती है ।

    2.कंप्यूटर शुद्ध एवं सही गणना करते हैं यह स्वयं कभी गलती नहीं करते हैं। कंप्यूटर जटिल और दोहराए जाने वाले कार्य अच्छी तरह कर सकता है और उसमें कोई त्रुटि भी नहीं छोड़ता यह लंबे समय तक एक ही कार्य को करते हुए थकता नहीं है और लापरवाही भी नहीं सकता क्योंकि यह एक मशीन है!

    3.कंप्यूटर की दक्षता में समय के साथ कोई कमी नहीं आती विगत या यंत्र मशीनों की गति में निश्चित समय अवधि के बाद कमी आ जाती है लेकिन कंप्यूटर में ऐसा नहीं होता है।

    4.कंप्यूटर का महत्व बहुमुखी है यह विभिन्न प्रकार के कार्य इसमें संग्रहीत निर्देशों के आधार पर कर सकता है

    5.कंप्यूटर एक स्वचालित मशीन है और प्रोग्राम के निर्देशों के अनुसार कार्य करता है!

    कंप्यूटर की सीमाएं-

    कंप्यूटर के अनेक लाभ हैं लेकिन इसमें कुछ कमियां भी हैं ,अर्थात इसकी उपयोगिता की कुछ सीमाएं हैं जो निम्नलिखित हैं -

    1.कंप्यूटर मानव मस्तिष्क के समान स्वयं सोचने की क्षमता नहीं रखता है यह दिए गए निर्देश के अनुसार ही कार्य करता है कंप्यूटर अपनी क्षमता से बाहर के कार्यों के लिए निर्देशों का पालन नहीं करता और त्रुटिपूर्ण परिणाम देता है।

    2.मानव के समान अप्रत्याशित परिस्थितियों में विकल्प, कंप्यूटर नहीं निकाल सकता।

    3.कंप्यूटर को अंतर्ज्ञान नहीं होता कंप्यूटर सभी निर्देशों का पालन किए बिना सीधे निष्कर्ष तक पहुंच नहीं सकता।

    4.कंप्यूटर एक निश्चित वातावरण में ही काम कर सकता है।


    एक टिप्पणी भेजें

    0 टिप्पणियाँ