3D प्रिंटर क्या है (What Is 3D Printer)

3D प्रिंटर क्या है (What Is 3D Printer)

    3D प्रिंटिंग एक ऐसी तकनीक है जिसका इस्तेमाल करके थ्री डायमेंशन ऑब्जेक्ट बनाए जाते हैं इसमें एक ही प्रोडक्ट के कई प्लेयर्स और डिजिटल फाइल का इस्तेमाल किया जाता है इसमें मटेरियल को तब तक लगाकर एक से एक के ऊपर एक क्रम मैं लगाया जाता है जब तक फाइनल प्रोडक्ट थ्री डाइमेंशन फिगर में ना बदल जाए।


    इस तकनीक में मटेरियल के तौर पर ज्यादातर प्लास्टिक के अलग-अलग फार्म का इस्तेमाल किया जाता है इसमें प्लास्टिक के अलावा गवार कॉपर और लोहा भी काम में लिया जाता है।

    3D प्रिंटिंग की कार्यप्रणाली  (Working Of 3D Printer)

    जिस भी ऑब्जेक्ट का 3D मॉडल कंप्यूटर में बनाया जाता है उसके लिए ब्लेंडर सॉफ्टवेयर काम में लिया जाता है कंप्यूटर के ब्लेंडर सॉफ्टवेयर में बनी 3D फाइल को 3D प्रिंटर में डाला जाता है इसके बाद 3D प्रिंटर प्लास्टिक या बताते बताए गए किसी दूसरे मटेरियल का इस्तेमाल करके उस ऑब्जेक्ट का बिल्कुल बहू मॉडल तैयार कर देता है।

    Read more: Basic Components of a Computer System

       आजकल 3D प्रिंटिंग का प्रचलन इतना बढ़ गया है कि इस तकनीक के जरिए न केवल मकान बनाए जा रहे हैं बल्कि इंसान मशीन के कई अंग बनाना भी संभव हो गया है जैसे दांत कान और हड्डी के पार्ट्स 3D प्रिंटिंग के जरिए बड़ी आसानी से बनाए जाने लगे हैं वाकई 3D प्रिंटिंग एक हैरान कर देने वाली तकनीक है जो हमारी लाइफ को और भी आरामदायक बनाने में मददगार साबित होगी।

    एक टिप्पणी भेजें

    0 टिप्पणियाँ